उपमुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का किया उद्घाटन
- समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर होगा निस्तारण : बृजेश पाठक
प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में बनाये गये मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में भ्रमण कर साफ-सफाई, पीने के पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुछ जगहों पर साफ-सफाई में कमी पाये जाने तथा कुछ स्थानों पर नल से पानी की सप्लाई न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रधानाचार्य एस.पी. सिंह को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने वहां पर कुछ मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत की तथा उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं को तत्काल दूर किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वरूपरानी चिकित्सालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। ईश्वर ने आप सभी को जो दायित्व सौंपा है, वह बहुत ही पुण्य का कार्य है। अस्पताल में लोग रोते हुए आते है, आप सभी उनके दुख-दर्दों को दूर करके उनकों प्रसन्न करते हुए घर को वापस भेजते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग मरीजों को भगवान मानकर उनकी सेवा करें। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी लोगो की जो भी समस्याएं हैं, उनकों सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारित किया जायेगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये।
उन्होंने पैरामेडिकल स्टाफ एवं आउटसोर्स के कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना तथा उनको आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी समस्याें हैं, उनका शीघ्र ही समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, स्वरूपरानी के प्रधानाचार्य डॉ एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।