ओमप्रकाश राजभर पर हमले के विरोध में होगा प्रदर्शन
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बीते दिनों हुए हमले के विरोध में पार्टी के पदाधिकारियों को प्रदर्शन करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में गाजीपुर जिले के सरयू पाण्डेय पार्क में 13 मई को विशाल धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गई है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव अरविन्द राजभर ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि बीते दिनों पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के ऊपर लाठी-डंडे से लैस हमलावरों ने हमला किया और वाहन को रोक कर जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस को की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ओमप्रकाश राजभर के ऊपर लाठी-डंडे से प्रहार कर मारने की योजना में गाजीपुर जिले के गौसलपुर गांव में 16 लोगों ने हमला किया था। इसके बाद कमीरुद्दीनपुर थाने में इसकी नामजद रिपोर्ट भी लिखवाई गई। इस प्रकरण में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पुलिस की कार्यवाही को बहुत नहीं मान रहे हैं और इसी कारण प्रदर्शन की घोषणा कर डाली है। अभी ओमप्रकाश राजभर पर हमले के बाद सपा नेता अम्बिका चौधरी और रामगोविंद चौधरी भी मिले एवं दोनों ने उनसे तमाम चर्चाएं कीं।