अमेठीउत्तर प्रदेश

संजय गांधी अस्पताल में दिखी मरीजों की भीड़ ,ओपीडी में सोमवार को मरीजों की संख्या 400 के पार।

अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी के साथ अन्य जांच विभाग में रही भीड़।

 

मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल खुलने के बाद सोमवार को मरीजों की भीड़ दिखाई पड़ी।‌ अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी के साथ अन्य जांच विभाग में भीड़ रही, लोगों ने अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।अस्पताल के साथ ही बाजार में भी रौनक लौट आई है। 

मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का ताला खुलने के साथ ही न्यायालय के आदेश के क्रम में सीएमओ की ओर से शुक्रवार को संचालन के संबंध में आदेश दिया गया। जानकारी के अभाव में मरीज कम पहुंच रहे थे। सोमवार को इमरजेंसी ओपीडी के साथ ही अन्य सभी विभागों में सुबह से ही मरीज की ओपीडी में भीड़ लगी रही। आर्थो, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, पैथालॉजी, महिला विभाग में मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। अस्पताल संचालित होने से मरीजों में खुशी है। अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की संख्या 400 के पार रही। अस्पताल की ओर से ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सात यूनिट लोगों ने रक्तदान किया। संजय गांधी अस्पताल के अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में आज ओपीडी समेत अन्य विभागों में मरीजों की भारी भीड़ रही जहां ओपीडी में बैठे चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया। डायलिसिस, प्रसूति विभाग आदि में जानकारी के बाद मरीज की संख्या तेजी से बढ़ी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल बंद होने के बाद गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे मरीज को परेशानी हो रही थी अब मरीज को राहत मिली है। वह ओपीडी इमरजेंसी में पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं। कल आज ब्लड बैंक की ओर से अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 7 लोगों ने रक्तदान किया है। सीओओ अवधेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सभी सेवाएं संचालित हैं। बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मरीजों किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मेगा रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक में ब्लड की समस्या दूर कर दी जाएगी।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button