वाराणसी में महापौर पद पर कांग्रेस ने अनिल कुमार श्रीवास्तव पर लगाया दांव

- बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वाराणसी कैंट विधानसभा से भी लड़ चुके हैं
वाराणसी। नगर निकाय चुनाव 2023 में कांग्रेस ने महापौर पद पर वरिष्ठ नेता और बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव पर दांव लगाया है। पार्टी अनिल श्रीवास्तव को विधानसभा चुनाव में कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने के लिए भी उतार चुकी है, लेकिन सफलता नही मिली।
वाराणसी में महापौर पद लम्बे समय से भाजपा की झोली में है। इस पद को छिनने के लिए कांग्रेस ने सबसे अनुभवी कार्यकर्ता को चुनावी जंग में उतारा है। अनिल श्रीवास्तव पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष सहित राष्ट्रीय स्तर तक कई पदों पर रह चुके हैं। पार्टी के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि महापौर और पार्षदी का चुनाव पूरी एकजुटता से लड़ेंगे। मेयर के साथ साथ अधिक से अधिक पार्षद कांग्रेस के जीतेंगे। वजह है अभी तक बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने के बावजूद नागरिक अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे है।
उन्होंने बताया कि चुनाव में जीत के लिए जोन वार प्रभारी व सह प्रभारी बनाने के साथ हर जोन के लिये दस सदस्यीय कमेटी घोषित की गयी है। जिससे उस जोन में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने में सहयोग हो सके।उन्होंने बताया कि आदमपुर जोन के लिये अफरोज अंसारी व सह प्रभारी सुभाष जायसवाल,कोतवाली जोन के लिये प्रभारी सैयद हसन अंसारी व सह प्रभारी अनिल श्रीवास्तव अन्नू,भेलूपुर जोन दिग्विजय सिंह,सह प्रभारी विकास दुबे,बरुणापर अजय सिंह शिवजी व सह प्रभारी मनीष चौबे,दशाश्वमेध के लिये अतुल मालवीय व सह प्रभारी छोटे लाल यादव को बनाया गया है।