उत्तर प्रदेशलखनऊ
निकाय चुनाव : सपा नेताओं ने कायस्थ समाज से पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने निकाय चुनाव प्रचार की कड़ी में शनिवार को कायस्थ समाज के साथ एक बैठक गोमती नगर में की। इसमें लखनऊ की मेयर उम्मीदवार वंदना मिश्रा का समर्थन के साथ वोट दिए जाने की अपील की।
अध्यक्षता कर रहे राजीव प्रधान ने बताया कि कायस्थ समाज समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार वंदना मिश्रा को महापौर पद के चुनाव में मतदान करने का भरोसा दिया है। इस उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महापौर पद के चुनाव में कायस्थ समाज के सबसे ज्यादा उम्मीदवार दिए हैं। समाज के लोगों को उन्हें आगे आकर वोट देकर जिताने में मदद करनी बैठक में मुख्य रूप से दीपक रंजन, अजय श्रीवास्तव, प्रमिला, दिलीप श्रीवास्तव एवं लखनऊ कायस्थ समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।