बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के पदाधिकारियों ने ली शपथ
लखनऊ। बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अनुराज जैन IAS, विशिष्ट अतिथि बनारसी प्रसाद जी एवं शिव शंकर अवस्थी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हिंदी संस्थान के निराला सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिसमे अध्यक्ष महेंद्र तिवारी, महासचिव कैलाश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र भीष्म, उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री, डा के पी प्रजापति, बृजेंद्र लिटोरिया, जितेंद्र तिवारी, अनीता जैन, कोषाध्यक्ष गणेश शंकर गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव अर्चना गुप्ता, प्रचार सचिव आलोक जैन, लेखा परीक्षक रजनी विश्वकर्मा, सचिव योगेश चौहान, लखन द्विवेदी, सुधीर गुप्ता एवं दस सदस्य सदस्यों ने शपथ ली।
इसके पश्चात श्री महेंद्र तिवारी अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक भी हुई जिसमें सदस्यों ने अपने विचार रखे एवं सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी एवं एकजुट होकर संस्था को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ सदस्य एवं बुंदेलखंड संस्था के सदस्य मौजूद रहे।