बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर बना सेल्फी पॉइंट, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां
हमीरपुर जिले की सदर विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की सुरक्षा व्यवस्था में आज बड़ी चूक देखने को मिली. सभा को संबोधित कर जब प्रदेश अध्यक्ष अपने हेलीकॉप्टर की तरफ बड़े तभी सैकड़ो महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं का काफिला प्रदेश अध्यक्ष के साथ हैलीकॉप्टर तक पहुंच गया और लोग जबरन प्रदेश अध्यक्ष के साथ सेल्फी लेने लगे. कुछ लोग हैलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लगे. करीब आधा घंटे तक यह तमाशा चलता रहा और पुलिस महज मूकदर्शक बनी रही.
दरअसल हमीरपुर जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हमीरपुर जिले की दोनो सीटों में जीत हासिल की थी. अब हमीरपुर जिले की सदर सीट से बीजेपी ने सपा से बागी होकर पार्टी में आए मनोज प्रजापति को मैदान में उतारा है, जिनके समर्थन में आज जनसभा को सम्बोधित करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हैलीकॉप्टर से पहुंचे थे. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया और जब वो वापस हैलीपैड की तरफ जाने लगे तभी सैकड़ो कार्यकर्ताओ और बीजेपी के जिला पदाधिकारियों ने उनका पीछा नही छोड़ा और हैलीकॉप्टर के पास पहुंच गये. यहां कार्यकर्ता सेल्फी लेने लगे जिसके बाद कई और लोग हैलीकॉप्टर के पास जमा हो गये और हैलीकॉप्टर सेल्फी पॉइंट बनकर रह गया.
हेलीकॉप्टर पायलट ने खुद हटाई भीड़
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह किसी तरह अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बचकर हेलीकॉप्टर के अंदर बैठ गए. लेकिन वहां जमा भीड़ हटने का नाम नहीं ले रही थी. पायलट ने हेलीकॉप्टर को चालू भी कर दिया और पंखे चलने लगे इसके बावजूद भीड़ हटने का नाम नहीं ले रही थी. मजबूरन खुद हेलीकॉप्टर पायलट को उतर कर लोगों को हटाना पड़ा, जिसको देखकर पुलिस भी लोगों को हटाने में लग गई और हेलीकॉप्टर उड़ सका.
दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हमीरपुर जिले के पड़ोसी जिले जालौन के रहने वाले हैं. राजनीति की शुरुआत के दिनों में वो जालौन और हमीरपुर के नेताओ के संपर्क में रहे हैं, जिसके चलते हर कार्यकर्ता अपनी समस्याएं बताकर उनके निस्तारण की उम्मीद करता है. शायद यही वजह है कि कार्यकर्ता ज्यादा संख्या में प्रदेश अध्यक्ष के साथ हैलीकॉप्टर तक पहुंच गये और सेल्फी भी लेने लगे.