सुलतानपुर में भाजपा उम्मीदवार प्रवीन अग्रवाल ने किया नामांकन

- मंत्री सोनम किन्नर बोलीं, समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी रूप में दिखेगी
सुलतानपुर। पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया। उनके साथ किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर भी मौजूद रहीं। पार्टी उम्मीदवार का नामांकन कराने के बाद सोनम किन्नर ने कहा कि 13 मई को उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की आयशा किन्नर ने रविवार को पर्चा खरीदा था, जिसे हमने बैठा दिया है। वहीं, सोनम किन्नर ने कहा कि हमारे समाज के सभी किन्नर जो विचारधारा से प्रभावित हैं, सभी भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करेंगे। मैं भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां मानती हूं, सभी नगर निकाय और नगर निगम में भाजपा का परचम लहराएगा।
भाजपा उम्मीदवार प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मेरे पिछले 10 साल के कार्यकाल और जनता की आवाज को सुनकर पार्टी ने मुझ पर फिर भरोसा जताया है। हमने विश्वास दिलाया है कि जनता के आशीर्वाद से हम पुनः भारी मतों से ये चुनाव जीतेंगे। मेरे कार्यकाल में विपक्ष की सरकार भी रही, लेकिन मैंने सबको साथ लेकर अपना कर्म निभाया था। हमारा प्रयास होगा कि नगर स्वच्छ, सुंदर, हरा भरा हो। वहीं, प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष के जो अधूरे काम हैं, उसे मैं पूरा करूंगा।