मेले में 4365 लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड
केजीएमयू आरएमएल समेत निजी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ रहे शामिल

लखनऊ। आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में 4365 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शहरी एवं ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान मेले में मातृ स्वास्थ्य, बच्चों का टीकाकरण, जांच, परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं दी गईं । इसके साथ ही ओपीडी की भी सुविधा थी जिसके माध्यम से फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार की सुविधाएँ प्रदान की गईं।
इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।लोगों को मच्छरजनित जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में आयुष्मान मेले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, , परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम के स्टाल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।इसके साथ ही पीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेले में आईसीडीएस विभाग ने भी अपना स्टाल लगाया।
वहीं आययुष्मान भव: के नोडल अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेलों में आरएमएल केजीएमयू सहित निजी मेडिकल कॉलेज टीएस मिश्रा ,ऐरा मेडिकल कॉलेज ,इंटीग्रल कैंसर इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं । जिसमें मेडिसिन, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञों चेस्ट रोग विशेषज्ञ तथा कान, नाक् व गला रोग चिकित्सक थे।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने जानकारी दी कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर आयोजित मेले में कुल 7915 लोगों ने दवाएं, उपचार और चिकित्सीय परामर्श लिया। जिसमें 3110 पुरुष, 3470 महिलायें और 1335 बच्चे थे।बीते एक सप्ताह में 63799 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए।