कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण का VRS सरकार ने किया मंजूर, जल्द BJP में हो सकते हैं शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण की स्वैछिक सेवानिवृति का अनुरोध स्वीकार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वर्ष 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण ने शनिवार को, समय पूर्व सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह इस सप्ताह BJP में शामिल हो सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
सूत्रों ने बताया कि अरुण ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश पुलिस में आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर पुलिस आयुक्त असीम अरुण के वीआरएस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.’’ आईपीएस अधिकारी ने वीआरएस लेने की घोषणा, आठ जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी. अरुण ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर BJP की सदस्यता के लिए उनका संज्ञान लेने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया था.
BJP में नहीं हुए हैं शामिल
अधिकारी ने यह भी लिखा था कि वह विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी में लोगों को लाने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने का प्रयास करेंगे. सूत्रों ने कहा, ‘‘रविवार को असीम अरुण ने उप्र के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पूर्व पुलिस महानिदेशक से राज्यसभा सदस्य बने ब्रिज लाल से लखनऊ में मुलाकात की थी.’’ सूत्रों ने बताया कि अभी तक अरुण BJP में औपचारिक रूप से शामिल नहीं हुए हैं.
घर-घर बीजेपी का अभियान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी 11 जनवरी से डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू करने वाली है. प्रदेश भर में वह जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी. इस अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता और नेता राज्य के करीब पौने दो लाख बूथ और घरों तक जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्राओं के जरिए सरकार की उपलब्धियों को हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचाया गया है. मंगलवार से बीजेपी अब जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए नेता और कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाएंगे. कार्यकर्ता जनता को योजनाओं के बारे में बताएंगे.
(इनपुट-भाषा)