अज्ञात कारणों से लगी आग, 3 घरों की गृहस्थी जलकर हुई राख ।
लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के मुहैया केसरिया ग्राम पंचायत के पूरे कालिका गांव में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन घरों की गृहस्थी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई ।जिस में शामिल रहे सोने चांदी के जेवरात नगदी सहित गेहूं चावल आटा कपड़े और बर्तन आग के लगने के कारण ही रसोई में रखा सिलेंडर भी फटा और जिसके चिथड़े बहुत दूर जा गिरे सूचना पर लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था ।
घटना की जानकारी होते ही राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक राजकुमार लेखपाल विश्वजीत जितेंद्र कुमार सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। इस अग्निकांड में राम गरीब हरि भजन संतोष कुमार के घर शामिल रहे।
राम गरीब की पुत्री संगीता की शादी 22 मई को होनी थी जिसके लिए राम गरीब ने शादी का बंदोबस्त कर रखा था और शादी में देने के लिए दहेज भी घर में ही सुरक्षित रखा था ।वह भी बुरी तरह जलकर नष्ट हो गया राम गरीब की मानसिक स्थिति इस घटना से प्रभावित हुई वह कुछ भी बताने में असमर्थ दिखे उनका कहना था कि कैसे बिटिया की शादी होगी कैसे घर चलेगा कुछ समझ में नहीं आ रहा इस आग ने हमें पूरी तरह बर्बाद कर दिया।