अमेठी कोतवाली पुलिस की सक्रियता से चोरी की बाइक सहित दबोचा गया बाइक चोर।
जिले में आए दिन तमाम चोरी की घटनाएं देखने को मिलती है। लेकिन समय पर यदि पुलिस सक्रिय हो जाती है तो चोरी जैसी घटना को अंजाम देने वाले चोरों की खैर नहीं होती है । अमेठी जिले में अपराध पर नियंत्रण रखने की दृष्टि से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अमेठी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम सुंदर के निर्देशन में उपनिरीक्षक जंग बहादुर यादव के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल नरेश कुमार को अपने साथ लेकर अभियुक्त शिवा गौतम पुत्र जवाहर लाल निवासी धमरावां थाना व जनपद अमेठी को चोरी की एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 36 J 8664 के साथ सेपियन स्कूल रेलवे क्रॉसिंग के पास से लगभग 11:15 बजे दिन में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । कड़ाई से पूछताछ में गिरफ्तार हुए अभियुक्त शिवा गौतम ने बताया कि 5 फरवरी 2021 को यह मोटरसाइकिल केशव नगर से चोरी कर लिया था । जिसके बाद अमेठी कोतवाली पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 62/2021 धारा 369, 411 के तहत कार्यवाही करते हुए विधिक कार्यवाही की गई।