अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरराजनीति

अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2 वर्ष की मासूम बच्ची के इलाज के लिए भिजवाया 51000/रुपए का चेक।

अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी जब से अमेठी संसदीय क्षेत्र की कमान संभाली है अर्थात यहां की सांसद बनी है तब से लगातार वह अमेठी क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहती हैं । यही नहीं वह जब भी आती हैं तब अमेठी संसदीय क्षेत्र को कुछ न कुछ सौगात के रूप में अवश्य देती है । अमेठी संसदीय क्षेत्र की जनता के हर दुख और सुख में वह निश्चित रूप से शरीक होने का प्रयास करती है यही नहीं क्षेत्र की जनता उन्हें रास्ते में रोककर अपनी दुख और समस्याओं को उनसे साझा करती है। जिस पर वह बड़े ही संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल उसका निराकरण भी करती है। चाहे वह कोरोना काल रहा हो अथवा सामान्य समय हमेशा उन्होंने क्षेत्र की जनता के विकास के साथ-साथ उनके दुखों को भी साझा करने का काम किया है। यही नहीं जब जगदीशपुर क्षेत्र के विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इसरो घूमने की इच्छा जताई तब अमेठी सांसद महोदय ने तत्काल उस छात्रा को नई दिल्ली बुलाकर इसरो ले जाकर घुमाया और सारी जानकारी प्रदान करने का भी कार्य किया है। एक तरफ जहां नवरात्रि में जिले के विभिन्न देवी मंदिरों पर पूजन सामग्री भिजवाई जाती है वहीं दूसरी तरफ दीपावली जैसे त्यौहार पर क्षेत्र के गरीब असहाय और जरूरतमंदों की दीपावली हैप्पी करने के लिए सामग्री के साथ-साथ साड़ी का भी वितरण किया जाता है। अभी जल्दी में ही अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ से माघ मेला कल्पवास में जाने वाले संत महात्माओं के लिए खाद्यान्न भी भेजा गया था। इस प्रकार उनके द्वारा छोटी-छोटी बातों को हमेशा ध्यान में रखकर कार्य संपादित किए जाते हैं। वह जब अमेठी दौरे पर आई हुई थी तभी संसदीय क्षेत्र के रामगंज का दौरा लगा हुआ था इसी दौरान रामगंज के बहादुरपुर खरगीपुर निवासी परमहंस मिश्रा की पत्नी ने अमेठी सांसद से मिलकर अपनी दो साल की मासूम बच्ची का इलाज करवाए जाने की मांग की थी। मासूम बेटी की मां ने सांसद महोदय को बताया था कि उसकी बच्ची का इलाज यूरोलॉजी विभाग में चल रहा है। जिसको सांसद महोदय ने बड़ी ही गंभीरता के साथ लिया। बच्ची के इलाज के लिए उत्थान सेवा संस्थान के माध्यम से अमेठी सांसद में ₹51000 का चेक भिजवाया है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने रामगंज के बहादुरपुर खरगीपुर निवासी परमहंस मिश्रा को उनकी बेटी शांवी मिश्रा के इलाज के लिए 51000/ रुपये का चेक सौंपा है।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button