उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
चीते का वीडियो शेयर कर अखिलेश का BJP पर तंज
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया. बीजेपी इस पर बड़ी उपलब्धि बताकर जश्न की तरह पेश कर रही है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
सबको इंतज़ार था दहाड़ का… पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का. pic.twitter.com/O6CcygRfpg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2022
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चीते का एक वीडियो शेयर करते लिखा कि ‘सबको इंतज़ार था दहाड़ का… पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का।’ गौरतलब है कि वीडियो में दिख रहा चीता पिंजरे में बंद है और उसकी आवाज सुनने को मिल रही है. ये आवाज बहुत हद तक बिल्ली से मिलती है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.