‘यहां की चाय नहीं पियूंगा, जहर दे दिया तो’, पुलिस मुख्यालय में टी ऑफर होने पर बोले अखिलेश
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी पुलिस मुख्यालय में मौजूद हैं. पुलिस मुख्यालय में अखिलेश यादव को वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से चाय ऑफर की गई तो अखिलेश ने चाय पीने से इनकार कर दिया. अखिलेश ने कहा कि “मैं यहां की चाय नहीं पियूंगा, जहर दे दिया तो, मुझे भरोसा नहीं”.
मुख्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, “हम यहां की चाय नहीं पियेंगे. हम अपनी चाय लाएंगे, भले ही कप आपका ले लेंगे, लेकिन आपकी चाय हम नहीं पी सकते, जहर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं. हम बाहर से मंगा लेंगे.”
समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में आज सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस उपायुक्त अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज से गिरफ्तार किया गया. उन पर सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
BJP नेत्री ने दर्ज कराया था मुकदमा
गौरतलब है कि बीजेपी युवा मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की एक महिला पदाधिकारी ने बीती 6 जनवरी को हजरतगंज कोतवाली में सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. मनीष जगन अग्रवाल इस हैंडल का संचालन करते हैं. सपा ने मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तार को शर्मनाक बताते हुए उन्हें फौरन रिहा करने की मांग की.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पहुंचे।
मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं। pic.twitter.com/1e2qI4slsA
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2023
सपा ने की रिहाई की मांग
पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय एवं शर्मनाक है. सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस. वहीं मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. उनके साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद थे. सपा ने अखिलेश और उनके साथियों की तस्वीरें टैग करते हुए ट्वीट किया, मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है.