अमेठीउत्तर प्रदेश

लगभग 20 वर्ष की लड़की को दफनाने के 2 दिन बाद कब्र खोदकर निकाली गई लाश।

समय भले ही बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा हो लेकिन लोग दकियानूसी मानसिकता से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं। जिसके चलते देश में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लड़कियां ऑनर किलिंग की शिकार होती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के वीवीआइपी जनपद अमेठी से प्रकाश में आया है। जहां पर मुस्लिम लड़की को हिंदू युवक के साथ इश्क करना पड़ा महंगा। बताया जा रहा है कि पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकावर गांव में निवास करने वाले शख्स की लगभग 20 वर्षीय पुत्री धम्मौर बाजार में स्थित श्री हनुमत इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि लड़की को धम्मौर थाना क्षेत्र निवासी हिंदू युवक से प्रेम हो गया था। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। बीते 4 अगस्त को लड़की स्कूल गई हुई थी तभी उसे वहां उसका प्रेमी मिला दोनों एक साथ बाजार घूम रहे थे। तभी किसी के द्वारा इसकी सूचना लड़की के पिता को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लड़की के पिता और भाई ने लड़की को जमकर मारा पीटा। बीच बाजार में इस तरह की गई मारपीट का स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बना लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची धम्मौर कोतवाली पुलिस ने लड़की और उसके परिजनों को लेकर कोतवाली पहुंची। बताया जा रहा है कि लडकी अपने घर वालों के साथ जाने से लगातार मना कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने लड़की की मां को बुलवाया और उसके बाद किसी तरह से समझा-बुझाकर लड़की को माता पिता और भाई के साथ वापस घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि घर पहुंचने के बाद परिजनों ने मिलकर लड़की को इस कदर पीटा कि उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद अगले दिन अर्थात 5 अगस्त 2023 की सुबह सुबह लड़की को परिजनों द्वारा कब्रिस्तान में दफना दिया गया और लोगों को यह बताया गया कि उसकी तबीयत खराब थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। उधर पिता और भाई के द्वारा लड़की को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जैसे ही इधर लड़की की मौत हुई इसके बाद वह वीडियो और तेजी से वायरल होने लगा। मामला अमेठी जिले की पीपरपुर पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस ने इस बाबत जब जानकारी जुटाई तो उसे मामला संदिग्ध लगा। फिलहाल पुलिस के द्वारा स्थानीय चौकीदार की तहरीर पर लड़की के पिता और भाई के खिलाफ 304 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए लाश का पोस्टमार्टम कराया जाना अति आवश्यक था । लेकिन लाश का कफन दफन हो चुका था। ऐसे में पीपरपुर थाना की पुलिस द्वारा जिलाधिकारी अमेठी से कब्र को खोदकर लाश निकलवाए जाने हेतु पत्र लिखा गया। जिससे आगे की आवश्यक और वैधानिक कार्यवाही की जा सके। पुलिस के पत्र पर मजिस्ट्रेट के द्वारा यह अनुमति दे दिया गया कि वह कब्र को खोदकर लाश का पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की विधिक कार्यवाही संपन्न कराएं। इसके लिए मौके पर उप जिलाधिकारी अमेठी (न्यायिक) मोहम्मद असलम और पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर संदीप राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटवा के अधीक्षक डॉ अभिमन्यु वर्मा की टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचकर वीडियोग्राफी कराते हुए कब्रिस्तान से कब्र को खोदकर लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button