8 अगस्त को प्रदेश भर के सीबीएसई स्कूल रहेंगे बंद ।

चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज आजमगढ़ में बीते 31 जुलाई 2023 की घटना के मद्देनजर सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन कि बीबीएस में हुई बैठक में इस घटना पर दुख जाहिर किया। स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक को बिना जांच के प्रशासन द्वारा जेल भेजने की निंदा की है। इस दौरान शिक्षक व प्रधानाचार्य के समर्थन में सर्वसम्मति से 8 अगस्त को प्रदेश भर के सभी सीबीएसई विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सेपियन स्कूल के प्रधानाचार्य देवमणि उपाध्याय ने बच्चे की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन चिल्ड्रंस गर्ल्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच किए बिना उन्हें दोषी मानते हुए शिक्षक के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसकी जांच होने के बाद गिरफ्तारी की मांग की। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन भारत बताया कि 8 अगस्त को प्रदेश भर के सभी सीबीएसई विद्यालय 1 दिन के लिए बंद कर विरोध जताया जाएगा उन्होंने यह भी कहा की प्रशासन की ओर से पूर्व में भी कई जिलों में इस तरह की प्रताड़ना जैसी कार्रवाई कर शिक्षकों के साथ अन्याय किया जाता रहा है न्याय ना मिलने तक विरोध स्वरूप हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम करने की अपील की।