
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष सक्रिय हो गया है। विपक्ष की ओर से एक साझा उम्मीदवार उतारने को लेकर लगातार बैठक हो रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सक्रिय हैं। इसी कड़ी में वह दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी आज दिल्ली में विपक्ष के नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक करने वाली हैं। इसके लिए ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेताओं को एक चिट्ठी भी लिखी थी। यह चिट्ठी 22 नेताओं और मुख्यमंत्रियों को लिखी गई थी। हालांकि खबर यह आ रही है कि ममता बनर्जी की इस बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति शामिल नहीं होगी। आपको बता दें कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ ममता के रिश्ते अच्चे है। लेकिन टीआरएस का इस बैठक में शामिल नहीं होना विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका है।