डीआरआई को मिली बड़ी सफलता, 53 करोड़ की हेरोइन के साथ युवक मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मुंबई: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक शख्स के पास से 7.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत 53 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी शख्स को 10 मार्च तक के लिए हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी शख्स इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से मुंबई पहुंचा था। डीआरआई ने खुफिया सूचना के आधार पर शख्स को पकड़कर मादक द्रव्यों की इतनी बड़ी खेप बरामद की।
एक अधिकारी ने बताया कि डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से मुंबई आने वाले एक यात्री द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने यात्री के यहां पहुंचने पर उसे रोका और उसके सामान की गहन तलाशी लेने पर उसमें से 7. 6 किलोग्राम ‘सफेद’ पाउडर बरामद किया गया, जिसे एक वस्तु में छिपाकर रखा गया था।
Maharashtra | Directorate of Revenue Intelligence (DRI) seizes 7.6 kg of Heroin from a passenger travelling from Addis Abba at CSMI Airport. The market value of the contraband is Rs. 53 crores. Passenger under custody till March 10, further investigation underway pic.twitter.com/t7tJJYbF1O
— ANI (@ANI) March 8, 2023
बाद में, पुष्टि करने पर पता चला कि वह सफेद पाउडर हेरोइन है। अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 53 करोड़ रुपये है और व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 10 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।