अन्य
अखिलेश यादव पर भड़के सीएम योगी, कहा- वो ‘जिन्ना’ के उपासक हैं, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास सत्ता बरकरार रखने की बड़ी मुहिम में लगे सीएम योगी लगातार समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं को लेकर मुखर हैं। योगी लगातार पार्टी के साथ ही उसके मुखिया अखिलेश यादव पर लगातार हमला कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर बेहद सक्रिय हैं और कोरोना संक्रमण काल में अपनी बात रखने के लिए उसका बेहतर उपयोग भी कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे जिन्ना के उपासक हैं और हम सरदार पटेल के पुजारी हैं। उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं।