कांग्रेस की दुश्वारी यह है कि जब वह कोई चुनाव जीत जाती है तो वह इतने अहंकार में चली जाती है कि अगला रिजल्ट उल्टा आ जाता है – शहनवाज हुसैन
2024 के बाद सपा समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी।

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सभी पार्टियों ने चुनावी समर में अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी देश की सभी लोकसभा सीटों पर महा जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है। इसी के क्रम में आज उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के द्वारा अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के जामो रोड स्थित श्री रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। जनसभा से पूर्व दोनों नेताओं ने स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं व जनता के साथ प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। तत्पश्चात मंच से बोलते हुए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल की उपलब्धियां गिराते हुए आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़-चढ़कर वोट देने के लिए जनता से अपील किया और इसी मध्य दोनों नेताओं ने बारी बारी से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।जनसभा को संबोधित करने के उपरांत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान से महा जन समर्थन, महा जन समर्थन से महा विजय के लिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अमेठी की जनता प्रदेश की जनता देश की जनता भी भारतीय जनता पार्टी की ही तरह तीसरी बार माननीय नरेंद्र मोदी जी को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्प है। फिल्म आदि पुरुष के विवादित डायलॉग पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो कोई भी चीज गलत होती है वह गलत होती है अभी मैंने फिल्म देखी नहीं है इसलिए उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। अमेठी और रायबरेली ही नहीं बल्कि हम प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव हार का चौका लगा चुके हैं ऐसे में अगर नगर निकाय चुनाव को जोड़ा जाए तो वह पांचवीं हो गई है। 2024 के बाद सपा समाप्त वादी पार्टी हो जाएगी।
वहीं पर जनसभा को संबोधित करने के उपरांत मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा कहे गए कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी गारंटी कार्ड लेकर आ रही है और वह उसे पूरा करेंगे इस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी वह इसी तरह की बातें कही थी और जब यूपी में वह रिजल्ट नहीं दे सकी। तो यह कहना कि कर्नाटक में दिला दिया। कांग्रेस की दुश्वारी यह है कि जब वह चुनाव जीत जाती है तो इतने अहंकार में चली जाती है कि अगला रिजल्ट उल्टा आ जाता है। पिछली बार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों जीते थे राजस्थान में कांग्रेस को मिला था 0 मध्यप्रदेश में मिला था 1 और छत्तीसगढ़ में भी एक दो जीत गए थे। यही रिजल्ट लोकसभा में आने वाला है । जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है कर्नाटक में वोट परसेंटेज हमारा नहीं घटा है। लेकिन ध्रुवीकरण बीजेपी को विरोध में हो गया और हम हार गए। तो ऐसा हर जगह नहीं होता है एक जगह डॉल्फिन तैर रही है तो रेगिस्तान में भी वह तैर लेगी ऐसा नहीं होता है।अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब शहनवाज हुसैन ने दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि दलित और अल्पसंख्यक मिलकर 2024 में सरकार बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि जितने पिछड़े नेता बन रहे हैं यह लोग अपने जाति के भी नेता और हमारे भी जाति के हो जाते हैं। जब सत्ता आती है तो खुद बन जाते हैं। यह जो हिंदुस्तानी मुसलमान है इस को डरा डरा कर वोट ले लेते हैं। अब इन्होंने डरना छोड़ दिया है।सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास देख रहे हैं अपनी नेतागिरी के लिए मुस्लिम का नाम लेने को किस मुस्लिम ने इजाजत दी है? उन्होंने परमिशन लिया है क्या किसी दलित समाज के लोगों ने परमिशन दिया है क्या? भारत का मुसलमान गरीब और बेरोजगार था सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई। यह किसकी हुकूमत में था वह रिपोर्ट तैयार कराई मनमोहन सिंह ने हुकूमत थी नेहरू जी इंदिरा जी राजीव जी और मनमोहन सिंह जी की फिर भी मुसलमान गरीब और पिछड़ा क्यों रहा? इसका जिम्मेदार आखिर कौन है बीजेपी। यानी हुकूमत आप करें और मुसलमान गरीब हो जाए तो जिम्मेदारी बीजेपी पर डाल दें। हमने मंच से भी कहा कि हम किसी को छोड़कर नहीं चल रहे हैं जो इस देश के संविधान को मानेगा उसको बीजेपी सर माथे पर बैठाएगी।