
झारखंड के धनबाद जिले के शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर मंगलवार रात भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए अग्निसमन की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं. आग लगने के बाद से अपार्टमेंट में काफी लोग फंसे हुए हैं. अपार्टमेंट में एक शादी को लेकर बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 20 की मौत हुई है. हालांकि, धनबाद उपायुक्त (DC) ने 14 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इनमें 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. वहीं, इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दर्जनों लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.सभी का घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया है . मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है.
इस घटना के बाद से जिले के सभी थाना तथा पुलिस लाइन से विशेष अतिरिक्त बल मंगा लिया गया है. साथ ही धनबाद के 50 से अधिक एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. 100 से ज्यादा लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं. हालांकि, संख्या अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
भीषण आग की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. इस हादसे में घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक जताया है, साथ ही मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की.
बच्चे और महिलाओं के चिल्लाने की आ रहीं आवाजें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपार्टमेंट के ऊपर के फ्लोर से बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गां के चिल्लाने की आवाज आ रही हैं. वीडियो में अपार्टमेंट में लगी आग दूर से ही दिख रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार अपार्टमेंट में लगी आग की लपटे धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही हैं. इस मामले पर धनबाद के डीएसपी ने कहा कि झारखंड के धनबाद के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है. कई के फंसे होने की आशंका है. कुछ मौतों की सूचना है. सटीक संख्या सत्यापित नहीं की जा सकती, क्योंकि बचाव अभी भी चल रहा है.
Jharkhand | Massive fire breaks out in an apartment in Dhanbad. Several feared trapped. A few deaths reported. The exact number can't be verified as rescue is still underway: DSP Law and Order, Dhanbad
— ANI (@ANI) January 31, 2023
झारखंड के हजारीबाग में दो बच्चों की जलकर मौत
वहीं, इसके पहले झारखंड के हजारीबाग जिले में एक घर में आग लगने से उसमें मौजूद दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना प्रदेश की राजधानी रांची से 150 किलोमीटर दूर बरकट्ठा पुलिस थाना क्षेत्र के चेचकपी गांव में रविवार की देर रात हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब आग लगी तब दोनों भाई-बहन सो रहे थे. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि मकान की छत फूस की बनी थी, जिसमें संभवत: बिजली के तार से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी थी. साथ ही अधिकारी ने बताया कि बच्चों के शवों की पहचान नहीं की जा सकी है और उन्हें हजारीबाग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना और बच्चों के मात-पिता की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है.