
ब्रिटेन में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है. उच्चायोग के बाहर भारी संख्या में खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी खालिस्तानी झंडे लहराते दिखे. ये खालिस्तान समर्थक भारत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और उच्चायोग के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
इस घटना से कुछ घंटे पहले यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. भारी संख्या में यहां पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी. भारतीय उच्चायोग के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे. बैरिकेड्स के अंदर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे. बता दें कि रविवार को खालिस्तानियों ने तिरंगे का अपमान किया था. इसके बाद भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब कर घटना का विरोध दर्ज कराया था.
भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों का विरोध प्रदर्शन
#WATCH | London, UK | Anti-India protests by Khalistanis behind Police barricade. Metropolitan Police on guard at Indian High Commission. pic.twitter.com/Kt7kvlHGEq
— ANI (@ANI) March 22, 2023
अमृतपाल सिंह पुलिस की पकड़ से दूर
भारतीय उच्चायोग के बाहर इस प्रदर्शन को भारत के अमृतपाल सिंह की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 150 से अधिक समर्थकों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. मगर अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. बता दें कि खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. इसके अलावा उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है.
18 मार्च को पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह पिछले शनिवार को जालंधर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस वारिस पंजाब दे के प्रमुख की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं. जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह कभी बाइक से तो कभी कार से भेष बदलकर भाग रहा है और पुलिस को चकमा दे रहा है. पंजाब पुलिस को जालंधर से 45 km दूर दारापुर गांव में एक बाइक मिली थी.