माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter और Meta जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में सामने आई वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि अमेजन में अब सबसे बड़ी छंटनी देखने को मिल सकती है, कंपनी 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है.
ये आंकड़ा पिछली बार सामने आए आंकड़े से काफी ज्यादा है, याद दिला दें कि कुछ समय पहलेन्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त कर सकती है. लेकिन इस बार सामने आया ये आंकड़ा काफी चौंका देने वाला है, 18 हजार की कर्मचारियों की नौकरी जाने का मतलब है कि कंपनी 70 प्रतिशत जॉब्स कट करने की प्लानिंग कर रही है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अतिरिक्त छंटनियां भी की जाएंगी जिसमें अमेजन कॉरपोरेट रैंक्स के लोग शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि अगर रिपोर्ट से मिली जानकारी सही साबित होती है तो ये अब तक की किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी में सबसे बड़ी छंटनी होगी.
याद दिला दें कि जब 10 हजार कर्मचारियों के नौकरी जाने की बात सामने आई थी तभी नवंबर से ही अमजेन ने छंटनी का सिलसिला शुरू कर दिया है. नवंबर में कंपनी ने अपने डिवाइस डिविजन से कुछ स्टॉफ को हटा दिया था जिसके बाद एक सूत्र ने रॉउटर्स को बताया था कि कंपनी 10 हजार कर्मचारियों पर गाज़ गिराने की योजना बना रही है.
ये हो सकता है छंटनी का कारण
रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि कोविड 19 के दौरान कंपनी ने बड़ी संख्या में लोगों की भर्ती करते हुए नौकरी पर रख लिया था और अब कंपनी को अपना ये फैसला भारी पड़ता नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इसी वजह से कंपनी इतना बड़ा फैसला ले सकती है. याद दिला दें कि मेटा ने भी पिछले साल 11 हजार से ज्यादा लोगों को बर्खास्त करते हुए कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.