अंबेडकरनगर में सुपुर्द-ए-खाक हुआ माफिया डॉन खान मुबारक, कल हरदोई में हुई थी मौत

अंबेडकरनगर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माफिया डॉन खान मुबारक का शव गांव में स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। सकुशल अंतिम संस्कार संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस लिया। बता दें कि यूपी के टॉप माफियाओं में शुमार रहे जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव निवासी माफिया डॉन खान मुबारक की सोमवार को हरदोई में तबीयत बिगडऩे के चलते मौत हो गई थी।
मंगलवार दोपहर को माफिया डान खान मुबारक का शव पहले उसकी बहन नाजमीन निवासी मकोईयां थाना बसखारी लाया गया। जहां उसकी पत्नी मुमताज के अलावा अन्य उसके परिवारी जनों ने अंतिम दीदार किया। जिसके उपरांत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माफिया डॉन खान मुबारक के शव को पैतृक गांव हरसम्हार लाया गया। जहां गांव में स्थित कब्रिस्तान में रिश्तेदारों ने दफन कर मिट्टी दी। इस मौके पर आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।