रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज दूसरा दिन है. अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना राजधानी कीव में दाखिल हो गई है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए देशवासियों से हिम्मत बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा, कीव में रूसियों का समूह तोड़फोड़ कर रहा है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
जेलेंस्की ने कहा कि रूस को बातचीत करनी ही होगी, ‘जल्दी नहीं तो देर से’. जेंलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना उन क्षेत्रों को निशाना बना रही है, जहां आम नागरिक रहते हैं. उन्होंने रूस के लोगों से आग्रह किया कि वह यूक्रेन युद्ध के खिलाफ आवाज उठाएं. जेंलेंस्की ने रूस के हमलों के बीच यूक्रेनियन लोगों को उनकी ‘बहादुरी’ के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोगों को बचाने के लिए यूक्रेन की सेना ‘हर संभव कोशिश कर रही है.’
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
‘मेरा परिवार उनका दूसरा टार्गेट है’
जेलेंस्की ने कहा, ‘हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, दुश्मनों ने मुझे अपने पहले टार्गेट के तौर पर चुना है. मेरा परिवार उनका दूसरा टार्गेट है. वे देश के प्रमुख (राष्ट्रपति) को खत्म करके यूक्रेन को राजनीतिक रूप से नष्ट करना चाहते हैं. ऐसी भी जानकारी है कि दुश्मनों का तोड़फोड़ करने वाला समूह कीव में दाखिल हो गया है. इसलिए मैं कीव के लोगों से कहता हूं कि सतर्क रहें और कर्फ्यू नियमों का पालन करें.’
‘सरकारी क्वार्टर में ठहरा हुआ हूं’
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘मैं साथ में ही सरकारी क्वार्टर में ठहरा हुआ हूं, उन सभी लोगों के साथ जो केंद्र सरकार के साथ काम करने के लिए जरूरी हैं.’ इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने बताया था कि युद्ध के पहले दिन कितने लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, ‘रूस बुराई की राह पर चल पड़ा है, लेकिन यूक्रेन अपना बचाव कर रहा है और अपनी स्वतंत्रता नहीं छोड़ेगा. 137 “हीरो”, जिनमें 10 सैन्य अधिकारी शामिल थे, मारे गए हैं और 316 लोग घायल हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए ‘अकेला छोड़’ दिया गया है.