
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पर एक इवेंट के दौरान हमला किया गया. जिस शख्स ने सोनू निगम पर हमला किया था वो कोई और नहीं बल्कि उद्धव ठाकरे गुट के विधायक का बेटा है. विधायक एमएलए प्रकाश फटेरपेकर ने चेंबूर इलाके में फेस्टिवल में फिनाले में एक ईवेंट का आयोजन कराया था. इस इवेंट में सोनू निगम गा रहे थे. आरोप है कि विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे ने ही उनके साथ धक्का-मुक्की की है.
विधायक के बेटे ने पहले सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी की और फिर बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो विधायक के बेटे ने सोनू निगम के बॉडीगार्ड को धक्का मारा और फिर सोनू को भी धक्का मारा. इस धक्का-मुक्की में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं. वहीं सोनू निगम इस हादसे के बाद काफी शॉक में हैं.