इंडियन ऑयल की यात्रा में एकजुट होकर करें काम : सुजय चौधरी
बेगूसराय। इंडियन ऑयल के निदेशक (योजना और व्यवसाय विकास) सुजय चौधुरी ने कार्यकारी निदेशक एवं बिहार राज्य प्रमुख विभाष कुमार के साथ बरौनी रिफाइनरी का दौरा किया। बरौनी रिफाइनरी (बीआर), बरौनी-कानपुर पाइपलाइन (बीकेपीएल) और बरौनी मार्केटिंग अधिकारियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बरौनी में इंडियन ऑयल के तीनों डिवीजनों के बीच तालमेल अच्छी है जो बीआर, बीकेपीएल और बरौनी मार्केटिंग प्रतिष्ठानों के प्रदर्शन में परिलक्षित हो रहा है।
ईंधन और पेट्रोकेमिकल्स दोनों के संदर्भ में देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमें पूरे भारत में सुगम समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। मौजूदा परिदृश्य में इंडियन ऑयल के कारोबारी दृष्टिकोण को भी उन्होंने साझा किया। उन्होंने कहा कि नेपाल इंडियन ऑयल के लिए एक कैप्टिव बाजार है, इसलिए बरौनी रिफाइनरी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी ईंधन आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा किया जाए।
संचालन उपलब्धता, ऊर्जा दक्षता और थ्रूपुट में बरौनी रिफाइनरी के चालू वर्ष के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने बीआर को मौजूदा सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और कल्याणकारी सुविधाओं के उन्नयन, सामुदायिक कल्याण गतिविधियों एवं सतत विकास परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए बधाई भी दी। इस अवसर पर देवराज अरसा डीजीएम (टीएस) रिफाइनरी, एन.के. पांडा सीजीएम पाइपलाइन एवं ए.के. शाही सीआरसी बीएमटी ने प्रदर्शन पर संक्षिप्त प्रस्तुति साझा किया।
इसके बाद निदेशक ने बीआर-9 विस्तार परियोजना स्थल तथा 0.2 एमएमटीपीए क्षमता की नई पॉली प्रोपाइलीन यूनिट (पीपीयू) के नए बनने वाले बैगिंग प्लॉट का भी दौरा। उन्होंने बरौनी रिफाइनरी को ससमय परियोजना के माइल स्टोन हासिल करने का निर्देश दिया तथा सीआरसी बीएमटी ए.के. शाही के नेतृत्व में बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल का दौरा भी किया। इसके पहले उन्होंने रिफाइनरी के इको पार्क का दौरा किया और पार्क में समृद्ध वनस्पतियों और जीवों की सराहना की तथा पार्क में रिफाइनरी के स्क्रैप से बनी कलात्मक मूर्तियों को देखकर खुशी जताई।
पहली बार बरौनी रिफाइनरी आगमन पर श्री चौधुरी का स्वागत कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने बरौनी रिफाइनरी, मार्केटिंग प्रतिष्ठान और बीकेपीएल के अधिकारियों की उपस्थिति में किया। जबकि, कमांडेंट आर.के. सिंह के नेतृत्व में सीआईएसएफ बरौनी यूनिट द्वारा रिफाइनरी गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर बरौनी-कानपुर पाइपलाइन के सीजीएम एन.के. पांडा, बरौनी रिफाइनरी के सीजीएम (तकनीकी) सत्य प्रकाश, सीजीएम (एचआर) टी.के. बिसई एवं सीजीएम (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।