
लखनऊ। दुनिया की सबसे मूल्यवान टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने लखनऊ में बिल्कुल-नई पल्सर N160 लॉन्च कर दी है। यह भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, पल्सर रेंज का नवीनतम पेशकश है। पल्सर N160 को नए पल्सर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में पल्सर 250 के लॉन्च के साथ पेश किए जाने के बाद से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। सेगमेंट-फर्स्ट डुअल-चैनल एबीएस से लैस, पल्सर N160 एंट्री स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में परफॉरमेंस और नियंत्रण के लिए एक बेंचमार्क बनने के लिए तैयार है।
N160 को नए पल्सर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में पेश किए जाने के बाद से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। बिल्कुल-नई पल्सर N160 इस सेगमेंट में पहली बार डुअल-चैनल ABS, समग्र अपग्रेड फीचर्स जैसे और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, स्पोर्टी अंडरबेली एग्जॉस्ट, गियर इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ पेश की गयी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लखनऊ में ₹ 125,984 है।