कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और बजरंग पुनिया ने रची साजिश: बृजभूषण सिंह का आरोप

गोंडा। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह एफआईआर दर्ज होने के बाद रविवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आए और पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा। सांसद बृजभूषण ने आरोप लगाया कि यह पूरी साजिश कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और रेसलर बजरंग पुनिया ने रची है।
इसका एक ऑडियो उनके पास है जिसे समय आने पर दिल्ली पुलिस को सौंपैंगे। इसके पीछे कुछ बड़े उद्योगपतियों का भी हाथ है। सांसद का दावा है कि ऑडियो में बजरंग पुनिया एक महिला से बात कर रहे हैं और उससे कह रहे हैं कि किसी भी तरीके से किसी भी कीमत पर कोई लड़की उपलब्ध कराओ। हालांकि उन्होंने ऑडियो को सार्वजनिक करने से इंकार किया है।
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में राजनैतिक लोगों के शामिल होने के सवाल पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथ से निकल चुकी है। पॉलिटिकल पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है। इसके लक्षण मुझे पहले दिन से ही दिखाई दे रहे थे। यह धरना प्रदर्शन जो हो रहा है यह खिलाड़ियों की स्वयं की आवाज नहीं है। यह आवाज बनाई गई है और सिखाई गई है।
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की नहीं उनकी व्यक्तिगत लड़ाई है। भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष होने के नाते उन पर यह आरोप लगाए गए हैं और वह इसकी लड़ाई खुद लड़ेंगे। सांसद पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होने कहा कि यह पद उन्हें खिलाड़ियों ने नहीं, क्षेत्र की जनता ने दिया है। पार्टी कहेगी तो तत्काल इस्तीफा दे देंगे।
यौन शोषण के आरोप पर बार बार बदले जा रहे बयानों का जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण में कहा कि जब कोई एफआईआर लिखाने जाता है तो अगर दो-चार घंटे भी लेट हो जाए तो भी अभियुक्त को फायदा मिलता है कि एफआईआर सोच समझकर फिर लिखी गई है। यहां तो 4 महीने से लगातार सोचा जा रहा है कौन सा आरोप लगाया जाए, कहां लगाया जाए, कब लगाया जाए। हमारे केस में तो 4 महीने तैयारी की गई है।
ऑडियो है की कोई लड़की मिल जाए। हम एक ऐसे आदमी है कि घंटे 2 घंटे की बात नहीं 4 महीना उनको मौका दिया गया है कि कोई आ जाए, कोई आ जाए, कोई आ जाए, मैं उसे फेस कर रहा हूं। मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने क्या कोई संपर्क किया है। इसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि अभी हमसे संपर्क नहीं किया है और जब भी संपर्क करेगी मैं बिल्कुल संपर्क में आऊंगा और जहां भी बुलाया जाएगा मैं जाऊंगा।
रेलवे बोर्ड और खेल मंत्रालय के प्रति दिखी सांसद की नाराजगी
अमृत विचार। खिलाडियों के धरने को लेकर बीजेपी सांसद की रेलवे बोर्ड और स्पोर्ट्स ऑथारिटी ऑफ इंडिया(SAI) के प्रति नाराजगी भी दिखाई दी। बीजेपी सांसद ने कहा कि पहली बार जब जनवरी में धरना हुआ तो उसे समय कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो एयरफोर्स से जुड़े हुए थे। बाद में जब पता लगा तो एयर फोर्स ने उन खिलाड़ियों को रोका। हरियाणा पुलिस से संबंधित जो खिलाड़ी थे, हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे पूछा कि आप किसकी सहमति से धरना देने गए थे।
लेकिन जो रेलवे के खिलाड़ी हैं उनसे किसी ने सवाल सवाल नहीं किया। सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड को खिलाड़ियों से पूछना चाहिए कि वह किसकी अनुमति से धरने पर बैठे हैं? सांसद ने कहा कि ठीक है उनका हक है धरने पर बैठना लेकिन क्या रेलवे का खिलाड़ी ऐसे धरने पर बैठ सकता है जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हो। जहां बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जा रही हों।
सांसद ने कहा कि 8 जनवरी को जब धरना हुआ था तो जितने अखाड़े शामिल हुए थे सब SAI से अडॉप्ट हैं। मैं जानना चाहता हूं कि SAI ने उन अखाड़ों के खिलाफ क्या कार्रवाई की। रेलवे ने अपने उन खिलाड़ियों को क्या कोई नोटिस दिया या जो भी कानूनी कार्रवाई बनती हो क्या उसे जानने की कोशिश की, नहीं की और अभी तक नहीं की।
प्रियंका गांधी को सच्चाई की जानकारी नहीं, उन्हे हुड्डा ने बहकाया
पहलवानों के धरने में प्रियंका गांधी के शामिल होने के सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी को तथ्य पता नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा जो शुरू से इस कहानी के कथाकार हैं, वह बहका करके ले आए। जिस दिन प्रियंका को सच्चाई पता चलेगी, जांच की रिपोर्ट आ जाएगी, उन्हें महसूस होगा कि मुझे नहीं जाना चाहिए था।
केजरीवाल पर पलटवार- जिसकी पूरी पार्टी जेल में वह क्या बोलेगा
अमृत विचार। पहलवानों के धरने में शामिल होने गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सांसद बृजभूषण ने पलटवार किया। केजरीवाल के बयान कि दिल्ली पुलिस इसमें गंभीर कार्यवाही नहीं कर रही है का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि अरे वह इतना झूठा आदमी है उसकी पूरी पार्टी जेल में है वह क्या बोलेगा।
सांसद ने जताया जान का खतरा, कहा- उद्योगपति का नाम लिया तो जान से मरवा देगा
प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा सांसद ने योग गुरु बाबा रामदेव पर एक बार फिर निशाना साधा। घटनाक्रम के पीछे किस उद्योगपति का हाथ है यह पूछने पर बीजेपी सांसद ने उनका नाम लिए बगैर कहा कि उद्योगपति है कोई। और अब नाम ले लें तो जान से मार दिए जायेंगे। हजारों करोड़ों का आदमी है मरवा देगा। बदमाश घूम रहे हैं 10 – 10 हजार लेकर। बिल्कुल खतरा है, जान का खतरा है।