विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) के दूसरे कार्यकाल का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार को एक प्रक्रियात्मक वोट के बाद उनके दूसरे कार्यकाल की गारंटी पक्की हो गई. मई में WHO प्रमुख के पद को लेकर चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इस बार वोटिंग में वह अकेले उम्मीदवार होने वाले हैं. WHO के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख पैट्रिक अमोथ ने कहा, ‘मैं 16 अगस्त 2022 से पांच साल की अतिरिक्त अवधि के लिए डीजी (महानिदेशक) के रूप में आपके नामांकन के लिए डॉ टेड्रोस को बधाई देना चाहता हूं.’
दो साल से कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की शुरुआत होने के बाद वह लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं. 56 वर्षीय WHO प्रमुख की स्वास्थ्य निकाय को चलाने के तरीके के लिए दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है. अफ्रीकी देश विशेष रूप से महाद्वीप पर ध्यान देने के लिए उनके प्रशंसक रहे हैं. अफ्रीकी देशों ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की हिस्सेदारी देने के लिए उनकी तारीफ की है. गौरतलब है कि वह WHO चीफ के पद के लिए अकेले उम्मीदवार के तौर पर देखे जा रहे थे. हालांकि, कई बार उनकी चीन को लेकर अपनाए जाने वाले रुख को लेकर आलोचना भी हुई है.
महामारी की समाप्ति पर चर्चा को लेकर चेताया
इससे पहले, WHO चीफ ने चेतावनी दी कि कोरोना के और वेरिएंट्स के आने के लिए आदर्श स्थिति बनी हुई है और कहा कि यह मानना कि ओमिक्रॉन आखिरी वेरिएंट है या हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, खतरनाक सोच है. WHO प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर अहम लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाता है तो महामारी का घातक दौर इस साल खत्म हो सकता है, विश्व निकाय के महानिदेशक ने उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और तंबाकू के इस्तेमाल, जीवाणु रोधी इलाज के खिलाफ प्रतिरोध की लड़ाई, जलवायु परिवर्तन के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर जैसी वैश्विक चिंताओं पर बात रखी.
उन्होंने कहा, महामारी के घातक चरण को खत्म करना हमारी सामूहिक प्राथमिकता होनी चाहिए. WHO चीफ ने की कार्यकारी बोर्ड की बैठक की शुरुआत में कहा, ‘महामारी कैसा रूप धारण करेगी और कैसे विकट चरण को खत्म किया जाए इसको लेकर अलग-अलग परिदृश्य हैं. लेकिन यह मानना खतरनाक होगा कि ओमिक्रॉन, वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा या महामारी खत्म होने को है. उन्होंने कहा, इसके विपरीत, वैश्विक स्तर पर वायरस के और वेरिएंट आने के लिए आदर्श अवस्था मौजूद है.