इस सीमेंट कंपनी वालों ने अमेठी प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए कटवाया फीता।
डीएम और एसपी ने सामूहिक रूप से काटा फीता। गाड़ी को देखकर डीएम हुए नाराज़।

अमेठी जिले की बड़ी खबर जिले में स्थापित जेके सीमेंट फैक्ट्री वालों ने जिला प्रशासन को नई गाड़ी बोलकर थमाई 2013 मॉडल की गाड़ी और कटवा दिया फीता। जी हां आज अमेठी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें जिलाधिकारी के साथ-साथ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलमारन जी भी संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद थे। संपूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के पश्चात अमेठी जिले के भादर ब्लॉक में स्थापित जेके सीमेंट फैक्ट्री के कंपनी वालों ने अमेठी तहसील परिसर पहुंचकर जिला प्रशासन को पशु आरोग्य रथ देने के लिए फीता कटवाया। यह गाड़ी जिले भर में घूम घूम कर पशु चिकित्सा का कार्य करेगी। जिसका फीता डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी डॉक्टर इलमारन जी के द्वारा संयुक्त रूप से काटा गया। फीता काटने के बाद जब डीएम साहब गाड़ी देखने लगे तब गाड़ी देखकर जो उनके मन में आया उन्होंने तत्काल कहा कि , बाहर से पेंट कराकर पुरानी गाड़ी लेकर आए हैं। आपको नई गाड़ी देनी चाहिए थी। आगे बोलते हुए डीएम साहब ने कहा कितने किलोमीटर चली है ? यह तो महा खचाड़ा गाड़ी है। हमने समझा नई गाड़ी है। तुम लोगों ने खचाड़ा गाड़ी का फीता तुमने कटवा दिया। सामने से जवाब दिया गया की 17000 किलोमीटर चली है। तब डीएम साहब ने कहा 17 हज़ार किलोमीटर चली है तब तो ठीक है। इसको साफ सुथरा करवा दीजिए। जबकि फैक्ट्री वालों ने जिलाधिकारी के सामने सफेद झूठ बोला है क्योंकि वाहन ऐप पर जब गाड़ी का नंबर डाला गया तब यह देखकर लोगों के होश उड़ गए की टाटा विनेगर गाड़ी जिसका नंबर सीजी 04 एचडी 7336 है । यह 6 फरवरी 2013 को रजिस्टर्ड हुई थी । अर्थात 2013 मॉडल की गाड़ी है। वर्तमान समय में यह 10 साल 6 महीने और 27 दिन पुरानी है । सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसका फिटनेस 25 जून 2022 को खत्म हो चुका है और टैक्स भी आने वाले 28 दिनों में खत्म हो जाएगा। अर्थात 30 सितंबर 2023 को तक टैक्स भी वैलिड है। सिर्फ इंश्योरेंस ही एक ऐसा है जो 30 जून 2024 को खत्म होगा। इस तरह से कहीं ना कहीं इस सीमेंट कंपनी वालों ने अमेठी प्रशासन को बेवकूफ बनाते हुए बेहद पुरानी गाड़ी हैंडोवर कर दिया है।