हम लोग जब सड़कों पर उतरेंगे तब सिर्फ़ खून बहेगा – राम उदित यादव समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष अमेठी
समाजवादी पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष राम उदित यादव का बेहद आपत्तिजनक बयान।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी 14 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया गया है। इसी के क्रम में अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी 14 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें सबसे पहले महंगाई, उसके बाद बेरोजगारी जिसमें बेरोजगार लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने अथवा उनका रोजगार दिए जाने की बात कही गई है । इसके बाद जो आवारा पशु है वह लगातार फसलों के साथ-साथ जन हानि कर रहे हैं। ऐसे में उनसे निपटने की भी मांग की गई है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि उत्पीड़न बंद नहीं होगा तो हम लोग सड़कों पर उतरेंगे और सिर्फ खून बहेगा। किसी के साथ-साथ विद्युत कटौती, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, वकीलों की सुरक्षा, बदहाल सड़क तथा माइनर में सफाई न होने से पानी टेल तक न पहुंचने, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरो का उपलब्ध न रहना। दवावों को बाहर से लिखा जाना तथा जिले के सभी विकासखंडों को आवागमन के लिए बस सेवा संचालित करने, प्राइवेट स्कूलों में महंगी पुस्तक और फीस के माध्यम से अभिभावको को ठगे जाने पर रोक लगाने के मामले को लेकर आज यह ज्ञापन दिया गया है।