आप सब काम छोड़िये कुटिया में जाइये और समाधि लीजिये, जौनपुर में CM योगी पर बरसीं जया बच्चन
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जौनपुर में राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक जया बच्चन और पूर्व सांसद डिम्पल यादव नें शनिवार को जनसभा को संबोधित किया. दोनों ने मडियाहूं विधानसभा से सपा उम्मीदवार सुषमा पटेल और मछलीशहर सुरक्षित सीट से सपा उम्मीदवार डॉ रागिनी सोनकर के लिए चुनावी सभा को सम्बोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए जया बच्चन नें बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. जया बच्चन यहां बोलीं कि योगी सबकुछ छोड़कर कुटिया में जाएं समाधि लें, ये ढोंग अब नहीं चलेगा.
जौनपुर में सीएम योगी पर हमलावर होते हुए जया बच्चन ने कहा कि ये सब काम छोड़िये आप तीर्थयात्रा में जाइये, आप कुटिया में जाइये समाधि लीजिये. आप संस्कारी भोग को छोड़ चुके हैं तो क्यों आएं हैं. जया ने आगे कहा कि यहां भोग करनें छोड़िये, ये ढोंग अब नहीं चलेगा. उत्तर प्रदेश के लोग इस ढोंग को अब और नहीं सहन करेंगे. जया ने बिना नाम लिए कहा कि अंग्रेजों का भतीजा देश लूट रहा है. जया बच्चन नें अपनें सम्बोधन के दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि अंग्रेज आये राज किये और जाते समय देश लूटकर चले गए. लेकिन अब अंग्रेज के दूसरे भतीजे आये हैं वो भी देश को लूट के चले जा रहे हैं.
शहरों का नाम बदलनें से नहीं बदलेगी परंपरा
उन्होंने कहा कि मौजूदा योगी सरकार में कई शहरों के नाम बदल दिए गए. किसी भी स्थान का नाम बदलने से वहां के लोग और परंपराएं नहीं बदल जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये सब ऊपरी दिखावा है. ये दिखावा अब छोड़ देना चाहिए. 75 वर्ष के लोग इतनें बेवकूफ नहीं हैं जो दिखावे में आएंगे.
सपा उम्मीदवार को जिताने की अपील
जौनपुर की मडियाहूं और मछलीशहर विधानसभा की दोनों जनसभाओं में जया बच्चन नें दोनों समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाजवादी छोटी और गरीब पार्टी है, हमारे कार्यकर्ता साइकिल से चलते हैं. पैदल चलकर प्रचार करते हैं. जबकि बीजेपी के लोग ट्रकों में गाड़ियों में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजतक उन्हें बीजेपी का ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं दिखा जो कभी पैदल दिखा हो. इतना पैसा उनके पास कहां से आया है ये सवाल आप लोग जरूर पूछियेगा.
मंच से कविता पढ़कर कार्यकर्ताओं में भरा जोश
जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद जया बच्चन नें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए “अखिलेश की अक्ल” कविता भी मंच से पढ़ी. आगे जया बच्चन ने कहा कि महिला सुरक्षा की बात करनें वाली सरकार नें निर्भया फंड में इतनी कटौती कर दी कि नीचे आते-आते उस फंड का कोई लाभ ही नहीं है. मडियाहूं की सपा प्रत्याशी सुषमा पटेल से उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखिये, जब चुनाव जीतकर वो विधानसभा में जाएंगी तो इस फंड के लिए वो आवाज उठानें का काम करेंगी.