अमेठीउत्तर प्रदेशधर्म-आस्था

योग सबको सिखाएंगे, कष्ट सबका मिटायेंगे।

गायत्री शक्तिपीठ पर पतंजलि आरोग्य शिविर का आयोजन।

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के योग साधना केंद्र पर पतंजलि केंद्र की ओर से आरोग्य शिविर का आयोजन 15 से 21 अप्रैल तक किया गया है। पतंजलि योगपीठ से पधारे योगी अरुण सिंह 15 अप्रैल से सुबह और शाम योगाभ्यास करा रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय नागरिक आरोग्य शिविर में प्रतिभाग कर नियमित योग व्यायाम कर रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन योगाचार्य मगनलाल कौशल ने बताया कि 7 दिवसीय इस आरोग्य शिविर में प्राणायाम के साथ-साथ योगासन भी सिखाया जा रहा है। उक्त रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों में दर्द, घुटने में दर्द जैसी सामान्य समस्याओं के निदान के लिए योगाचार्य अरुण सिंह द्वारा उपयोगी एवं कारगर आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के जनक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने समाज और राष्ट्र के हित मे सप्तक्रांतियों का उद्घोष किया, स्वास्थ्य संवर्द्धन सप्तक्रांतियों का प्रमुख अभियान है। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर विगत 21 वर्षों से नियमित निःशुल्क योग कक्षा का संचालन किया जा रहा जिसमें बहुत सारे स्थानीय लोग प्रतिभाग करते रहे हैं। इस योग शिविर को सफल बनाने में रामकृष्ण कसौंधन, संजीव कुमार कौशल, महेश बरनवाल आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

आरोग्य शिविर में योग से साथ ही गीत-संगीत का कार्यक्रम भी चल रहा है। परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा व जगन्नाथ के द्वारा प्रस्तुत गीत ‘योग सबको सिखायेंगे, कष्ट सबका मिटायेंगे’ खासा लोकप्रिय हो रहा है। योगाचार्य अरुण सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति अपना मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास कर मानवीय उत्कर्ष को प्राप्त कर सकता है। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बाबा रामदेव ने देश-दुनिया मे मुहिम चला रखी है। हमारे जैसे हज़ारों योगाचार्य देश भर में भ्रमण कर लोगों को योग अपनाने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह, डॉ० हरि प्रसाद मिश्रा, डॉ० ज्ञानेंद्र मिश्र, रवींद्र सिंह राठौर, डॉ० दीपक सिंह, बाबू लाल लोहिया, सरिता मल्होत्रा, चिरौंजी लाल, नीलम घई, विजयलक्ष्मी कसौंधन, डॉ० कल्पना मिश्रा, डॉ० आशा गुप्ता, प्रमिला सिंह, श्वेता कसौंधन, शकुंतला गुप्ता, गोपीकृष्ण सहित अनेकों लोगों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button