कुशीनगर में प्रियंका गांधी ने जब अजय लल्लू संग की बाइक की सवारी…पीछे दौड़ते रहे सुरक्षाकर्मी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच नेता अपने-अलग अंदाज से जनता को लुभाने में जुट हुए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी कुछ ऐसा ही अंदाज सामने आया है. प्रियंका ने कुशीनगर और देवरिया में आज एक जनसभा को संबोधित किया और रोड शो निकाला. जनसभा को संबोधित करने के बाद वह अजय कुमार लल्लू के साथ पैदल ही वोट मांगने के लिए निकल गईं. इस दौरान वह हर आते-जाते व्यक्ति से वोट अपील कर रही थीं. तभी अचानक प्रियंका ने बाइक पर बैठने की इच्छा जताई.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कांग्रेस महासचिव की इच्छा को नजरअंदाज न करते हुए उन्हें बाइक पर घुमाने निकल गए. अजय कुमार लल्लू उन्हें बाइक पर बिठाकर घुमा रहे थे तो वहीं प्रियंका के सुरक्षाकर्मी उनके बाइक (Priyanka Bike Ride) के पीछे-पीछे दौड़ रहे थे. अपनी नेता को बाइक पर बैठा देखकर वहां की जनता काफी खुश हो गई. कुशीनगर की जनता उनकी काफी वाह-वाह भी करते दिखी. चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के सेवरही में मौजूद घर पर भी पहुंचीं. उनका घर सभा स्थल से करीब दो किमी दूर था.
अजय लल्लू संग बाइक की सवारी
अजय लल्लू के घर पहुंचीं प्रियंका ने उनके माता-पिता को प्रमाण कर उनका आशीर्वाद लिया और उनका हालचाल भी पूछा. इसके बाद प्रियंका बाइक से ही वापस लौट गईं. अजय लल्लू ने प्रियंका गांधी को बाइक से ही हेलीपैड तक पहुंचाया. प्रियंका गांधी का ये वीडियो यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें बाइक पर बैठी कांग्रेस नेता काफी खुश नजर आ रही हैं.
लड़ते रहना है
बढ़ते रहना हैप्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए संघर्ष करते रहना है।#कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/AuHOarHqSs
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 28, 2022
अजय लल्लू के समर्थन में चुनाव-प्रचार
बता दें कि कांग्रेस महासचिव ने आज कुशीनगर में चुनावी रैली और रोड शो को भी संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर पलटवार किया. कांग्रसे नेता ने कहा कि इस देश के लिए उनकी दादी और पिता ने अपनी जान दे दी. आज उनके ही परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सपा पर भी हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि जाति और धर्म की राजनीति किसी का भी भला नहीं कर सकती. सेवरही कस्बे के गौरीनगर स्कूल में अजय लल्लू के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला.