चतुर्थ बृहस्पतिवार को दिव्यांगजन के लिए लगेगा शिविर विशेष : एलडीए

- – पहले शिविर में अधिकारियों ने एलडीए आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, निस्तारण में जुटे कर्मी
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर बार-बार आकर विभिन्न पटलों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें मानसिक एवं शारीरिक परेशानी होती है। इसके लिए उपाध्यक्ष ने प्रत्येक माह के चतुर्थ बृहस्पतिवार को इस विशेष शिविर की व्यवस्था की है।
एलडीए सचिव ने बताया कि शिविर के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के ग्राम बेहसा निवासी महेश चन्द्र मौर्य द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह अपना मकान बनवाने के लिए प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं। इसके लिए अर्जन की एनओसी नहीं मिलने से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है। उपाध्यक्ष ने तहसीलदार-अर्जन शशिभूषण पाठक को नियमानुसार पत्रावलियों का परीक्षण कराके एक सप्ताह में एनओसी जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि कैम्प में पहुंचे प्रमोद कुमार शर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह पेपरमिल कालोनी में रहते हैं। उनके द्वारा उक्त सम्पत्ति का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है, लेकिन रजिस्ट्री होने में विलम्ब हो रहा है। इस पर सचिव पवन कुमार गंगवार ने सम्बंधित कर्मचारी को मौके पर बुलाकर एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी तरह गोमती नगर के विकासखण्ड में रहने वाली सत्यभामा पाण्डेय द्वारा विभूतिखण्ड में स्थित व्यावसायिक भूखण्ड के एग्रीमेंट व कब्जे के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को 15 दिन में प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये। शिविर मेें कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।