गुलाब की पंखुड़ियां बिखेर शुजागंज ने आनन्द सेन का किया जोरदार स्वागत
नफ़ीस खाँ
रुदौली। सपा प्रत्याशी आनन्द सेन यादव ने सपा टिकट के दावेदार रहे 17 उम्मीदवारों के साथ शुजागंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शुजागंज में उमड़ी भारी भीड़ ने आनन्द सेन के रोड शो में गुलाब की पंखुड़ियों से खैर मख्दम किया। मंदिर पक्का तालाब पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आनन्द सेन ने कहा कि रुदौली की रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विश्वास दिलाया है कि सरकार बनते ही तराई क्षेत्र में पंपिंग की समस्या समाप्त की जाएगी।
सभा में मौजूद नौजवानों से आनंद सेन यादव ने कहा कि सपा सरकार बनते ही आप लोग बेरोजगार नहीं रहेंगे। शिक्षामित्र B.ed और टीईटी डिग्री धारकों के साथ-साथ 69000 शिक्षकों की समस्या का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक ने इस क्षेत्र के लोगों को लूटने का काम किया है।
कहा उनके चेहरे की उदासी बता रही है कि इस बार रूदौली की जनता ने सपा के पक्ष मे मतदान करने का पूरा मन बना लिया है। कहा बसपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं 5 वर्ष तक खाने से लेकर तहसील और चौकियों में हुए उत्पीड़न से लोगों को निजात मिलने जा रही है कहा कि सरकार बनते ही महिलाओं को 15 सौ रुपए महीने पेंशन और वर्ष में दो गैस सिलेंडर देने का काम सपा सरकार करेगी।
जनसभा के दौरान रात -रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करने वाले किसानों ने सपा लाओ सांड़ भगाओ के नारे से आनन्द सेन यादव का स्वागत किया। सभा के बाद आनंद सेन ने शुजागंज में रोड शो भी किया,जिसमें उमड़ी अपार भीड़ ने गले से लगाया।
जनसभा को चेयरमैन रुदौली जब्बार अली जिला सचिव रईस खाँ, राम अभिलाष यादव, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, बलराम यादव, सैयद रिजवान रसूल मियां साहब, सरफराज नसरुल्लाह, साहब शरण वर्मा एडवोकेट, प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ, हरिमोहन मिश्रा आशू मिश्रा, विनोद कुमार लोधी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनरेश गुप्ता एजआदि मौजूद रहे।