अमेठीउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

स्काउट और गाइड संस्था ने सेपियन स्कूल अमेठी में किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, जिला संस्था – अमेठी के तत्वाधान में विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन स्थान – सेपियन स्कूल, रायपुर फुलवारी, अमेठी में किया गया गया। जिसमें विभिन्न रक्त दाताओं के द्वारा 28 यूनिट रक्तदान किया गया। उक्त शिविर को जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला मुख्यायुक्त जय प्रकाश तिवारी, जिला आयुक्त (स्काउट) मान सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) डॉ० फूलकली गुप्ता, जिला सचिव राम प्रकाश सिंह, विद्यालय प्रबंधक कुशाग्र बरनवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया था। उक्त स्वैच्छिक रक्त दान सूर्या हॉस्पिटल, जगदीशपुर टीम के अजय शुक्ल, डॉ० विजय और 04 सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया । उक्त रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि डॉक्टर अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल सिंह, उप जिला विद्यालय निरीक्षक, अब्दुल हमीद नोडल माध्यमिक, भादर ब्लॉक, डॉ० फूलकली गुप्ता, जिला आयुक्त (गाइड), विवेक रूद्र, डारेक्टर भूमि आई ए एस, लखनऊ, प्रबंधक कुशाग्र बरनवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को राम प्रकाश सिंह, जिला सचिव एवं विद्यालय प्रधानाचार्य देवमणि उपाध्याय ने आयोजन करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉक्टर अंशुमान सिंह ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के लाभ और उपस्थित लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक किया। और सभी से अपील की ऐसे कार्यक्रम सेवा संस्थाओं द्वारा समय – समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। जिससे समाज के लोगो का भय खत्म और रक्तदान के प्रति विश्वास बन सके। आए हुए सभी अतिथियों ने स्काउट स्कार्फ दिवस के बारे में और लोगो द्वारा इस पुनीत कार्यक्रम में भाग लेने हुते धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शशांक यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला संगठन आयुक्त (गाइड) गरिमा यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) राकेश देव पांडेय, ट्रेनिंग काउंसलर मोहम्मद शकील, फिरदोस खान, सचिन विश्वकर्मा, शनि शर्मा, निखिल सिंह, अर्चना यादव, रिद्धिमा पांडेय, शिवा मिश्रा, प्रतीक सिंह, शुभ कुमार ने और विद्यालय परिवार के नीरज रावत, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रिया सिंह, पवन कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा, मोसेस एंथोनी, विमलेश पांडेय, अमित राज सिंह, शशि सिंह, दीपिका पांडेय, दिलवर अली ने रक्त दान किया। और विजय कुमार यादव, अमित कुमार पांडेय, राज कुमार मौर्य, पंकज तिवारी, प्रशांत, सोनू, पवन, सौरभ, मोहम्मद कैफ ने के अपना सफल योगदान दिया।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button