सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से UP सरकार की वसूली पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा- हमने कहा था उचित प्रक्रिया का करें पालन
उत्तर प्रदेश में कुल 7 में से अभी पांच चरणों के लिए मतदान होना बाकि है. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंची. इस दौरान उन्होंने ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा. सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए यूपी सरकार द्वारा वसूली के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रियंका ने योगी सरकार को दमकर घेरा. वहीं उन्होंने कहा कि PM और CM ने जनता को सशक्त करने के बजाए अपने विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए लगा दिए.
This government has an oppressive nature & they think they can suppress any protest. Not only CAA protestors but recently protesting students were threatened by the government that their property will be seized: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/cEI1AlTsGY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2022
दरअसल शुक्रवार को यूपी सरकार की ओर से वसूली नोटिस वापस लेने के बारे में अदालत को बताने के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सूर्यकांत की पीठ ने यूपी सरकार को अब तक की गई वसूली को वापस करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद से विपक्ष योगी सरकार को लगातार घेर रहा है. इस पर रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सही है. वसूली (यूपी सरकार द्वारा पैसे की वसूली) गलत थी. हमने शुरू से ही कहा था कि उचित प्रक्रिया का पालन किया जाए. इस सरकार की एक सोच है जो विरोध करने वाले को रोक सकती है.
प्रियंका ने पूछा क्या पिछले 5 सालों में आपकी जिंदगी बेहतर हुई
वहीं प्रदेश में बेरोजगारी पर बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि आप जाकर किसी भी नौज़वान से पूछ लीजिए कि आपको रोज़गार मिला है? इन पांच सालों में आपकी ज़िंदगी बेहतर हुई है कि नहीं? मैं दावे के साथ कह सकतीं हूं कि आपको एक भी ऐसा जवाब नहीं मिलेगा जो कहेगा कि पिछले पांच सालों में मेरी ज़िंदगी बेहतर हुई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने चुनाव लड़ने के सावल पर कहा कि मैं सोचती हूं कि हर चीज़ का समय होता है. अभी वह समय आया नहीं है. जब वह समय आएगा तो मैं लडूंगी.
PM और CM ने अपने विज्ञापनों पर लगा दिए करोड़ों
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री और सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि सड़कों पर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के जो बड़े-बड़े विज्ञापन हैं, ये विज्ञापन हज़ारों करोड़ रुपए के हैं. अगर वही पैसे आपको सशक्त करने के लिए इस्तेमाल होते तो कितनी तरक़्की हो जाती. सरकार आपको सशक्त करने का काम नहीं कर रही है. जब चुनाव आता है तो वह आपके सामने धर्म की बातें शुरू कर देती हैं. वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे आपके ज़ज्बात उभरेंगे. आपको असुरक्षित महसूस कराएंगे.