उत्तर प्रदेशलखनऊ
गाजीपुर में प्रशासन ने अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल ढहाई, अफजाल अंसारी का है स्कूल

लखनऊ। जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी के अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी चलाकर गिरा दिया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई सरकारी जमीन पर निर्माण को लेकर की गयी है। इस बारे में अभी तक अफजाल अंसारी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीनों पर बने अवैध निर्माण को गिराने के निर्देश दिए गए हैं और ये कार्रवाई इसी क्रम में की गयी है। बताते चलें कि इसके पहले प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के बेटों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई कर उन्हें ढहाया था। ये मकान भी अवैध तरीके से निर्मित बताये गए थे।