नड्डा का विपक्ष पर हमला: बोल- मुसलमानों को खुश करने वाले नहीं जानते मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक नहीं
यूपी के श्रावस्ती में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे। अब उन्हें इसका मतलब समझ में आ गया था। इसका मतलब था कि हर 3 महीने में 10.50 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
Those appeasing Muslims don't know that there's no triple talaq in Afghanistan or Pakistan or Bangladesh or Iran or Iraq or Indonesia.These Muslim nations didn't have triple talaq but our secular nation had it. PM Modi gave freedom to crores of Muslim women:BJP chief in Shravasti pic.twitter.com/DvHzD2m41E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
नड्डा ने कहा किमुसलमानों को खुश करने वाले नहीं जानते कि अफगानिस्तान या पाकिस्तान या बांग्लादेश या ईरान या इराक या इंडोनेशिया में कोई तीन तलाक नहीं है। इन मुस्लिम देशों में तीन तलाक नहीं था लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में था। पीएम मोदी ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी।