उत्तर प्रदेशप्रयागराज
मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उमेश पाल के परिजनों की मुलाकात, बोले- परिवार को मिलेगा न्याय

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल गुरुवार को उमेश पाल के धूमनगंज स्थित आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने शांति पाठ में शिरकत की। उमेश पाल के परिजनों से भी उन्होंने मुलाकात की। पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उमेश पाल के परिजनों को न्याय मिलेगा। उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस बारे में वार्ता हुई है।
सीएम ने भी उमेश पाल के परिजनों से मिलने के लिए हामी भरी है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री या तो प्रयागराज प्रवास के दौरान उमेश पाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे या उन्हें लखनऊ बुलाकर बात करेंगे।
इस बीच उमेश पाल की बहन ने संवाददाताओं से हुई बातचीत में कहा कि उन्हें सरकार से न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि अतीक और अशरफ को भी मारा जाए। जब तक वह दोनों मारे नहीं जाते उनके भाई की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।