उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी
सपा-आरएलडी गठबंधन में चल रही तनातनी, नहीं सुलझा बिजनौर सीट का विवाद
लखनऊ। यूपी में सपा-आरएलडी गठबंधन में गर्मा-गरमी चल रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है बिजनौर सदर सीट पर जारी विवाद। बता दें, इस सीट पर सपा और रालोद दोनों के उम्मीदवार आमने सामने हैं। बिजनौर सदर सीट से आरएलडी ने डॉक्टर नीरज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। उन्हें सिंबल भी जारी कर दिया गया है। वहीं सपा नेता डॉ रमेश तोमर का दावा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने उन्हें सिंबल दिया है। लेकिन उन्होंने अबतक नामांकन नहीं किया है।