उत्तर प्रदेशलखनऊ
1995 में पहली और आखिरी बार लखनऊ आयी थीं लता दीदी, इस अवार्ड से किया गया था सम्मानित…
लखनऊ। भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से हर आंख नम है। इंदौर में जन्मीं लता जी के निधन से उनके प्रशंसक शोक में डूब गए। उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा लखनऊ से भी है। ये दौर 1995 का था जब 9 अप्रैल को लता मंगेशकर पहली और आखिरी बार लखनऊ पहुंची थीं, यहां उन्हें अवध रत्न से सम्मानित किया गया था। अवध रत्न सम्मान समिति के महामंत्री अतहर नवी ने इस सम्मान के लिए आमंत्रित किया था। लखनऊ पहुंचने के बाद वह तीन दिनों तक यहां रूककर कई गलियों को भी देखा था। वह राजभवन में बतौर राज्य अतिथि के रूप में ठहरी थीं। इस दौरान जिसे भी पता चलता था तो उनसे मिलने का प्रयास करता था। कई लोग उनसे न मिल पाने के कारण मायूस भी हुए थे।