अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरधर्म-आस्थाबड़ी खबरलाइव टीवीसियासत-ए-यूपी

अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज में कारसेवकों का किया गया सम्मान और हुई बड़ी चर्चा।

आज अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज में भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह द्वारा घुघुरी पर चर्चा कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में उन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था जिन लोगों ने 90 के दशक में कार सेवा के दौरान जेल गए थे और राम मंदिर आंदोलन में संघर्षों की लड़ाई लड़ते हुए अपना सहयोग प्रदान किया था। यह गोष्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबू दलजीत सिंह के आवास सुनीता सदन निकट रेलवे क्रॉसिंग जानकीपुरम सैंठा रोड गौरीगंज में संपन्न हुई। अमेठी में पड़ रही जबरदस्त ठंड के मध्य अलाव के सामने लोगों ने जलेबी और घुघुरी खाई तथा चाय की चुस्की के साथ 90 के दशक में हुए संस्मरण को याद किया। इस कार्यक्रम में बहुत सारे लोग ऐसे थे जो स्वयं कार सेवा में गए हुए थे । उन्हीं के साथ कुछ लोग कार सेवक जो अब इस दुनिया में नहीं रहे अर्थात दिवंगत हो चुके हैं उनके परिजन भी आए थे। इसी के क्रम में शिव नायक पांडे जी, बाबू दलजीत सिंह, बजरंग सिंह परिहार, राज नारायण मिश्रा, गोविंद सिंह सेठ, भरत कुमार गिरी प्रधान अत्ता नगर, तेज बहादुर सिंह, जज्जू भेड़ी पहाड़गंज , राघव राम मिश्र जियापुर ,श्याम चौहान पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद चौहान , अजय कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय रामनिवास अग्रवाल, अजय विक्रम सिंह पुत्र रविंद्र प्रताप सिंह , द्वारिका प्रसाद मिश्र पुत्र स्वर्गीय गोविंद प्रसाद मिश्रा तथा ठाकुर रोशन सिंह शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कारसेवकों एवं उनके परिजनों का भाजपा नेता एवं गुरुकुल ज्ञान एकेडमी के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह द्वारा गले में रामनामी पटका डालकर फूलों की माला पहना हुए स्वागत सत्कार किया गया। वहीं पर आए हुए सभी आगंतुकों को बाबू दलजीत सिंह द्वारा श्रीमद् भागवत गीता का पॉकेट में रखने वाला छोटा सा गुटका सप्रेम भेंट किया गया। सभी मौजूद लोगों के द्वारा 90 के दशक में होने वाली कार सेवा और तत्कालीन सरकार के द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कार्यवाही तथा खुद के जेल जाने संबंधी सभी यादें एक के बाद एक ताजा होती गई। गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए इस बात पर खुशी जगह जताई कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जो कहा गया वह किया गया और अब अयोध्या धाम में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है जिसमें आगामी 22 जनवरी 2024 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रामलला की विग्रह को स्थापित किया जाएगा और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। लगभग 500 वर्षों बाद एक बार फिर से रामलला अपनी मंदिर में विराजेंगे। इन सभी लोगों को आगामी 30 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में नवनिर्मित प्रभु श्री राम के मंदिर में दर्शन करने के लिए समय नियत किया गया है। इसी पूर्व नियति तिथि पर पहुंचकर यह लोग वहां पर दर्शन कर अपने द्वारा किए गए कारसेवा का फल प्राप्त करेंगे।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button