सुशासन और विकास के लिए वोट कर रही जनता : नकवी
लखनऊ। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कहा कि जनता सुशासन और विकास के लिए वोट कर रही है। उन्होंने दूसरे चरण के मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
रामपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे नकवी ने मतदाताओं की लाइन में लगकर अपनी बारी आने के बाद मतदान किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पूर्व की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों ने अब तक “सांप्रदायिक गीत पर धर्मनिरपेक्ष संगीत” की धुन पर नागरिकों के वोटों को लूटा है, लेकिन मतदाताओं को अब बुद्धिमानी से वोट डालने की जरूरत है।
नकवी ने हिजाब विवाद को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि एक मानसिकता के लोग मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा को रोकना चाहते हैं। बहुत लोग कह रहे हैं कि यह उनका संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उनके कर्तव्य क्या हैं यह नहीं पता। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड से कोई इनकार नहीं कर सकता।