आईपीएस प्रभाकर चौधरी को मिली बिजनौर की जिम्मेदारी

लखनऊ। सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस प्रभाकर चौधरी को बिजनौर जनपद की जिम्मेदारी मिली है। उन्हें अस्थायी तौर पर जिले की कमान सौंपी गई है। यह फैसला बिजनौर में तैनात पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के अचानक अस्वस्थ होने के चलते लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बिजनौर में तैनात एसपी दिनेश सिंह को बुधवार अचानक ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर इलाज के लिए दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अस्वस्थ होने से खाली जनपद की कमान तेज तर्रार आईपीएस प्रभाकर चौधरी को सौंपी गई है। वह यहां पर अगले आदेश तक कैंप करेंगे। यह आदेश पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था डॉ संजीव गुप्ता ने जारी किए हैं।
दो आईपीएस का तबादला
पुलिस विभाग में गुरुवार को दो आईपीएस का तबादला कर दिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने पत्र जारी करते हुए वाराणसी में सहायक पुलिस आयुक्त आईपीएस शिवा सिंह को कानपुर कमिश्नरेट में इसी पद पर नई तैनाती दी है। जबकि कानपुर में इसी पद पर तैनात आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव को वाराणसी भेजा गया है।