23 मई को लखनऊ में मनाया जाएगा गुजरात स्थापना दिवस समारोह

- गोमती नगर स्थित उप्र संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में होगा समारोह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ योजना के अंतर्गत 23 मई को गुजरात स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में होगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश के सांस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी समारोह उपस्थित होंगे। यह जानकारी अकादमी के सचिव तरुण राज ने दी।
समारोह के अवसर पर विविध रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिताएं अकादमी के वाल्मीकि प्रेक्षागृह में होगी। यह जानकारी प्रतियोगिता प्रभारी ज्योति किरन रतन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं एकल नृत्य, समूह नृत्य, लोक गायन, शास्त्रीय शास्त्रीय गायन की होगी।
इसके अलावा, आजादी का अमृत महोत्सव व देशभक्ति विषय पर काव्य पाठ, एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर स्लोगन लेखन, मैत्री विषय पर ग्रीटिंग कार्ड, बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी प्रतियोगिता प्रभारी ज्योति किरन रतन के मोबाइल फोन नम्बर- 9415910781 और 8468057875 पर प्राप्त की जा सकती है।