घर नंद खुशिया अपार, कान्हा जी ने जन्म लियो

लखनऊ। डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में “लल्ला को सुनकर मैं आयी यशोदा मैया दे दो बधाई”.…”मेरौ मन अनंत सुख पावै” भजनों संग श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर श्रीराधामाधव भव्य फूलों का श्रंगार, ब्रज के कलाकारो द्वारा महारास, इलेक्ट्रॉनिक झालरो व 5000 गुब्बारें का डेकोरेशन, दक्षिणावर्त श्रीलक्ष्मी शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक, 56 प्रकार के भोग, दही हाडी फोडने, श्री कृष्ण जन्माउत्सव पर सूफी भजन गायक धनंजय मित्तल, नितीश सिंह के भजनों की वर्षा, लॉर्ड कृष्णा संग सेल्फी प्वाइंट तथा आनंद उत्सव पर खुशी में जमकर प्रसाद लुटाने का कार्यक्रम ब्रज की तर्ज पर आयोजन किया गया ये जानकारी संयोजक अनुराग साहू ने दिया।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि लखनऊ शहर के पहली बार श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव सूफ़ियान अंदाज में सूफी भजन गायक धनंजय मित्तल, नितीश सिंह ने शमा बांधते हुए भजन “सर झुकाना अगर जुर्म होगा, हम निगाहों से सजदा करेंगे”…, ” देखा अजब नजारा, दरबार में कन्हैया’,….” एक मैं हूं कभी शुक्रिया ना किया, एक तुम हो जो रहमत किए जा रहा”…..,” जो तुमको भूल जाए, वह दिल कहां से लाए”…..,” कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी”… भजनों का गुलदस्ता पेश किया।
घर नंद खुशिया अपार, कान्हा जी ने जन्म लियो
शंख, घंटा, पटाखे की गूंज के बीच बधाई हो बधाई गूजा माधव मन्दिर
_1564379628_640x320.jpeg)
लखनऊ। डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में “लल्ला को सुनकर मैं आयी यशोदा मैया दे दो बधाई”.…”मेरौ मन अनंत सुख पावै” भजनों संग श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर श्रीराधामाधव भव्य फूलों का श्रंगार, ब्रज के कलाकारो द्वारा महारास, इलेक्ट्रॉनिक झालरो व 5000 गुब्बारें का डेकोरेशन, दक्षिणावर्त श्रीलक्ष्मी शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक, 56 प्रकार के भोग, दही हाडी फोडने, श्री कृष्ण जन्माउत्सव पर सूफी भजन गायक धनंजय मित्तल, नितीश सिंह के भजनों की वर्षा, लॉर्ड कृष्णा संग सेल्फी प्वाइंट तथा आनंद उत्सव पर खुशी में जमकर प्रसाद लुटाने का कार्यक्रम ब्रज की तर्ज पर आयोजन किया गया ये जानकारी संयोजक अनुराग साहू ने दिया।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि लखनऊ शहर के पहली बार श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव सूफ़ियान अंदाज में सूफी भजन गायक धनंजय मित्तल, नितीश सिंह ने शमा बांधते हुए भजन “सर झुकाना अगर जुर्म होगा, हम निगाहों से सजदा करेंगे”…, ” देखा अजब नजारा, दरबार में कन्हैया’,….” एक मैं हूं कभी शुक्रिया ना किया, एक तुम हो जो रहमत किए जा रहा”…..,” जो तुमको भूल जाए, वह दिल कहां से लाए”…..,” कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी”… भजनों का गुलदस्ता पेश किया।
माधव मन्दिर के एफबी पेज राधामाधवएलकेओ से घर बैठे भक्तो ने लाइव दर्शन किया राकेश साहू ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मष्टमी का सीधा प्रासरण किया गया श्री राधामाधव के श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों, चाॅदी के मुकूट धारण किये आलौकिक दर्शन व जन्म से पहले दक्षिणावर्त श्रीलक्ष्मी शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक बिहारी लाल साहू, कंचन साहू, भारत भूषण गुप्ता, श्याम जी साहू, राकेश साहू, गोविन्द साहू के साथ पुजारी लालता प्रसाद जी के मंत्र उच्चरण के साथ अभिषेक किया तथा मध्य रात्रि भव्य महाआरती किया गया जिसका दर्शन लगभग पॅाच सौ अधिक भक्तो ने घर बैठे दर्शन के साथ अपने मित्रो को शेयर किया।
देशी विदेशी फूलों का श्रृंगार के साथ पूरें मन्दिर परिसर में एल.इ.डी, तेजर लाइटो व इलेक्टानिक झालरो से जगमागता श्री माधव मन्दिर बाहर का परिसर तथा अनन्द जन्मोत्सव की थीम पर 5000 गुब्बारें का डेकोरेशन बच्चे व लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। श्री राधा माधव सेवा संस्थान के सदस्य बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, धनश्याम दास अग्रवाल, गोविन्द साहू, श्यामजी साहू, ओमकार जायसवाल, राकेश साहू, मनोज साहू, दिनेश अग्रवाल, दीपक महरोत्रा, माया आनंद ने 56 प्रकार के भोग की झांकी में लडडू, बर्फी, रसगुल्ला स्वीठर्स से लेकर ड्राई फ्रुडर्स, फल केला, आम, अनार, अंगूर, इस प्रकार के 56 भोग संस्था के सदस्यों द्वारा लगाया गया।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य महाआरती के बाद पंचमेल प्रसाद वितरण किया गया। फिर यहा दही हाडी फोरी गयी जो कि 15 फिट की ऊचाई पर 15 ग्वालो के साथ प्रभु श्रीकृष्ण रुपी दिव्यांश साहू ने ग्वालो पर चढकर मटकी फोरी।